chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

वारंटियों पर अभियान चलाकर की गई बड़ी कार्यवाही…

दुर्ग / डा. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने अपराध समीक्षा बैठक में वारंटियों के विरुद्ध सभी थाना को अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था l इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के नेतृत्व में रात्रि गश्त दौरान थाना रानीतराई में,टीम गठित कर वारंटी ओं का धरपकड़ किया गया कुल 14 गिरफ्तारी वारंट तमिल कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया l

वारंटीओं के नाम-

रविंद्र कुमार बंछोर निवासी दरबार मोखली, चैन सिंह पिता अमरू राम निवासी गाटापार, सोहनलाल निषाद निवासी रीवागहन, रुपेश टंडन निवासी अशोका, शंकर टडन/जयप्रकाश राजेंद्र साहू निवासी अशोगा,, सौरव बंछोर निवासी मोहभठठा, चंदन मारकंडे निवासी घोरारी, जितेंद्र वर्मा निवासी बोरीद, हीरालाल देवांगन निवासी अशोका, लुपेश टंडन निवासी अशोगा, ताम्रध्वज सोनवानी निवासी अशोका, भावेश देवांगन निवासी अशोगा, वारंट तामील करने में सराहनीय कार्य=ऐनू कुमार देवांगन उप निरीक्षक थाना प्रभारी, उप निरीक्षक नरसिंह साहू, सहायक उपनिरीक्षक नकुल ठाकुर, आरक्षक तुकाराम, अखिलेश शर्मा, टालेद चंद्राकर, धनंजय सिन्हा, धनकर यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी l

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button