छत्तीसगढ़

राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर शासकीय जमीन को बेचा…

पाटन तहसील के ग्राम छाटा में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर कोतवाल को कोतवाली कार्य हेतु दी गई शासकीय भूमि लगभग 3.50 एकड़ को कोटवार बसंती पति प्रकाशदास मानिकपुरी द्वारा रायपुर निवासी पूर्वांश डडसेना पिता अश्वनी डडसेना के नाम पर बिक्रिनामा कर दिया गया है, और हद तो तब हो गई है जब ग्रामीणों और ग्राम सरपंच द्वारा लिखित रूप से तहसीलदार को शिकायत करने के बाद एक सप्ताह के अंदर उक्त शासकीय भूमि का प्रमाणीकरण जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है।

प्रशासन के ऐसे रवैए से नाराज़ ग्रामीणों ने एक सप्ताह के अंदर रजिस्ट्री और प्रमाणीकरण निरस्त नही करने पर तहसील और एसडीएम कार्यालय घेराव करने एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए जिला कलेक्टर दुर्ग, एसडीएम पाटन और तहसीलदार पाटन को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच श्रीमती एकेश्वरी साहू, पूर्व सरपंच सोहनलाल साहू उपसरपंच मनीष कुमार साहू पंच कमलेश चेलक केवल साहू संतोष सोनवानी सुनीता निषाद विजय चेलक गोपी निषाद भगवती साहू मदनलाल निषाद कामता चंदेल खेमचंद टंडन गामिनी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button