madhya-pradeshअपराधमध्यप्रदेश

कोर्ट के आदेश पर फाइनेंस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज…

भोपाल (मध्य प्रदेश) / न्यायालय के निर्देश पर गौतम नगर पुलिस ने निवेशक को ठगने के आरोप में सहारा इंडिया चिटफंड कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच अधिकारी नरेंद्र परमार ने मीडिया को बताया कि निवेशक अनिकेत सेन ने कंपनी द्वारा संचालित योजनाओं में पैसा लगाया था।

साल 2015 में उन्होंने 2.20 लाख रुपये का निवेश किया था और कंपनी ने निर्धारित समय प्रारूप में दोगुना रिटर्न देने का वादा किया था. लेकिन जब समय बीत गया और कंपनी राशि वापस करने में विफल रही, तो निवेशक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आवेदन दायर किया। कोर्ट ने पुलिस को कंपनी प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button