नवविवाहिता का फंदे से लटका मिला शव: मायके पक्ष के आने के बाद होगी कार्रवाई, तभी उतारी जाएगी बॉडी
बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पैलानी तहसीलदार पुलिस बल के साथ पहुंचे। मायके पक्ष के आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पिपरहरी गांव में सोनम (21) पत्नी रोहित नामदेव का शव साड़ी से छत के छल्ले से लटकता मिला। दरवाजा अंदर से बंद था।
मृतका की सास मिथलेश और ननद छोटी बिट्टी ने बताया कि वह घर से कुछ दूरी पर मवेशी चराने गईं थीं। शाम को घर आईं तो परचून की दुकान में खड़े ग्राहक को सामान दिया। 20 रुपये का फुटकर न होने पर वह घर के अंदर गई, तो बहू को आवाज दी। दरवाजा बंद होने पर पैर से दरवाजे में धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया। सोनम फंदे से लटकी मिली।
उन्होंने पलरा पेट्रोल पंप में कार्यरत अपने पुत्र रोहित नामदेव को सूचना दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज खप्टिहा कलां ओमप्रकाश द्विवेदी और थानाध्यक्ष पैलानी कुलदीप तिवारी को सूचना दी गई। परिजनों ने सोनम के मायके छठी भंभौरी जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश को सूचना दी। मायके पक्ष ने पुलिस को शव की यथास्थिति बनाए रखने की फरियाद की।
उनके आने पर ही शव उतारे जाने की बात कही। तहसीलदार पैलानी रामचंद्र ने भी घटनास्थल की जांच–पड़ताल की। थानाध्यक्ष पैलानी कुलदीप तिवारी ने बताया कि मायके पक्ष का इंतजार हो रहा है। तहरीर मिलने पर शव का पंचनामा किया जाएगा। घटना स्थल पर पुलिस तैनात है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे