
भिलाई – नारी शक्ति सिमिती भिलाई 3 चरोदा द्वारा महामाया मंदिर प्रांगण में शिवमहापुराण 6 नवंबर से महाराज पवन दिवेदी जी/ गरियाबंद/ द्वारा प्रारंभ हुआ और 13 नवंबर को समापन के अवसर पर दया सिंह मुख्य अतिथि स्वरूप शामिल हुए l उन्हें महाराज पवन दिवेदी जी का आशिर्वाद मिला तथा समिति द्वारा साल श्रीफल से सम्मान किया गया l
इस समापन के अवसर पर समिति की अध्यक्षा अनुपमा विश्वकर्मा के साथ उपाध्यक्षा राजेश्वरी पटेल, सचिव सुनीति वर्मा, एम उपासना, सीमा शर्मा, रानी वर्मा, साची चौहान, घात्री चंद्राकार , रामबाई वर्मा, खिलेस्वरी साहू, नीलिमा साहू सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे l
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे