
बिलासपुर। रैकी विद्या सिखाने की आड में लोगो को सरकारी नौकरी लागने के नाम पर 70 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को फर्जी एसीबी अधिकारी बताकर पीड़ित पिता को चीफ मेडिकल ऑफिसर व पुत्री को मेडिकल ऑफिसर बनवाने का झांसा दिया था।
इसके अलावा उसने स्कूल संचालक को भी उसके रिश्तेदारों को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाया था। पुलिस ने आरोपी को हरिद्वार शांतिकुंज आश्रम से गिरफ्तार किया है। अब उससे पुलिस रिमांड में लेकर ठगी गयी 70 लाख की रकम बरामदगी का प्रयास कर रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे