
दुर्ग / नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने अल सुबह जेआरडी स्कूल के निकट स्थित यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने कहा। आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने कहा कि यात्री प्रतीक्षालय में हजारों यात्री प्रतिदिन ठहरते हैं। ऐसे में व्यापक सफाई व डस्टबिन रखा होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए है।
नया बस स्टेण्ड में आधुनिक शौचालय का निगमायुक्त ने निरीक्षण किया,सड़क किनारे लगे होने के कारण यात्री प्रतीक्षालय के यात्री भी यहां पर नित्यकर्म के लिए जाते हैं। वहीं नया बस स्टैंड होने के कारण शौचालय का उपयोग भी अधिक मात्रा में लोग करते हैं। निगम आयुक्त ने शौचालय की सफाई नियमित रूप से करने का आदेश दिया।
आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने वार्ड के आस पास सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने इस दौरान पब्लिक फीड बैक भी लिया। क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 23 के विभिन्न इलाकों का आयुक्त ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे