छत्तीसगढ़दुर्ग

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

फिजियोथेरेपी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

9 नवंबर अपराहन 3 बजे तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

दुर्ग / छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में संचालित स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में वर्ष 2022 में प्रवेश के लिए 9 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक फिजियोथेरपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नीट में सम्मिलित सभी पात्र है तथा इस पाठ्यक्रम हेतु कोई न्यूनतम अर्हताकारी अंक नहीं है।ऑन-लाईन आवेदन शुल्क अनारक्षित श्रेणी एवं अन्य वर्ग के लिए एक हज़ार रुपये, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति श्रेणी हेतु 500 रुपये तथा अप्रवासी भारतीय हेतु दस हजार निर्धारित है।

ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में प्रवेश वर्ष 2022 में एमबीबीएस या बीडीएस में ऑनलाईन आवेदन किया है, को पुनः ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। ऑन-लाईन आवेदन 04 नवम्बर संध्या 5 बजे से प्रारम्भ हो गया है, जो 09 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक जारी रहेगा। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को केवल एक बार रिसेट एप्लीकेशन करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

अभ्यर्थियों द्वारा रिसेट एप्लीकेशन का चयन करने पर पुराना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म कैंसल हो जायेगा एवं आवेदक नया ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे । रिसेट एप्लीकेशन शुल्क एक हज़ार रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया हेतु नियम छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा फिजियोथैरेपी स्नातक प्रवेश नियम 2018 का अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ,काउंसलिंग, आवंटन इत्यादि से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट
www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें तथा निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में आबंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में ली गई बैठक

-1950 टोल फ्री नंबर पर पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता सूची से संबंधित जानकारी के लिए करें डायल

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु संबंधित अधिकारियों और प्रेस व मिडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया था। निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान केंद्र से लेकर मतदाता सूची जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती योगिता देवांगन ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित अधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध कराई जिसमें मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, दावा आपत्ति दर्ज करने की समय अवधि, विशेष अभियान तथा मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही वर्तमान में विधानसभा वार मतदाता संख्या और वर्तमान मतदान केंद्रों की जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई।

इसके साथ ही बैठक में कार्यक्रम के संबंध में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें दिनांक 9 नवम्बर 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जावेगा। विशेष अभियान दिवस के तहत दिनांक 12 नवम्बर 2022 शनिवार, 13 नवम्बर 2022 रविवार, 19 नवम्बर 2022 शनिवार एवं 20 नवम्बर 2022 रविवार को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। सतत् अद्यतीकरण के तहत, मतदाता सूची में नाम जोड़ने/काटने एवं संशोधन के लिये कार्यालयीन दिवस में किसी भी दिन तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

1 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं तथा अप्रेैल 2023, 1 जुलाई 2023 एवं 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु प्रारूप 7 में, मतदाता सूची की प्रविष्टियों में सुधार एवं स्थानांतरण के लिये प्रारूप 8 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में स्थित टोल फ्री नंबर 1950 में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10.30 से सायंकाल 05.30 तक की अवधि में संपर्क कर सकते हैं। पुनरीक्षण के समय प्राप्त दावे आपत्ति की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी ।

सूची में आपत्ति होने पर संबंधित निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन एवं स्थानान्तरण के लिये प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर अथवा nvsp.in पोर्टल मे ऑनलाईन आवेदन कर सकते है तथा मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।

10 नवंबर को पूरक परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि

दुर्ग / जिले के समस्त निजी एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के सत्र 2014 से सत्र 2017 तक के समस्त सेमेस्टर सिस्टम की पूरक परीक्षाएं तथा सत्र 2018-19 से सत्र 2021-22 के छःमाही अथवा एक वर्षीय कोर्स तथा सत्र 2018-20 से 2020-2022 के द्वि वर्षीय व्यवसायों की पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फीस जमा करने हेतु अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2022 निर्धारित है।

सत्र 2014 से सत्र 2017 तक के छःमाही, एक वर्षीय व द्वि वर्षीय पाठ्îक्रम के सेमेस्टर सिस्टम, ओएमआर सिस्टम एवं एनुअल सिस्टम के प्रशिक्षणार्थियों हेतु यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह परीक्षा सीबीटी पैटर्न से संपादित होगी।
अतः उक्त सत्रों के पात्र पूरक प्रशिक्षणार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अंतिम तिथि से पूर्व परीक्षा शुल्क जमा करने एवं अधिक जानकारी हेतु अपनी संबंधित निजी अथवा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में संपर्क कर सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button