अन्‍यअपराधछत्तीसगढ़

थाना छावनी एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही, मोबाईल चोर गिरोह के दो शातिर चोर गिरफ्तार

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव के द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रहे मोबाईल चोरी के अपराध के रोकथाम हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग नसर सिद्दकी, के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु युनिट के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी।

इसी दौरान दिनांक 27.10 2022 को प्रार्थी के जेराल्ड पिटर निवासी सेक्टर 1 मिलाई द्वारा थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि नंदिनी रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से शराब लेते समय शर्ट के उपर जेब में रखे विवो कम्पनी का V-23 मोबाईल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर निकाल लिया है जिस पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 541 / 2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी की पता तलाश हेतु गठित टीम द्वारा शराब दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के जेब से मोबाईल निकाल कर कैनाल रोड खुर्सीपार की ओर भागते दिखे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिया के आधार पर स्वीपर मोहल्ला निवासी एस. अमन एवं डी मोनू को घेराबंदी कर पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये दोनो व्यक्तियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुये अपने पास से चोरी किया गया 01 नग मोबाईल विवो कम्पनी V-23 मोबाईल पेश किया जत मशका एवं पकड़े गये आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छावनी के सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना छावनी से प्र.आर. जसपाल सिंह एवं एसीसी से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. सत्येन्द्र मढरिया, आरक्षक अरविन्द्र मिश्रा, रिन्कु सोनी, नितिन सिंह, भावेश पटेल, अमित दुबे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी :-

(1) एस अमन पिता एस अजय, उम्र 20 साकिन देना बैंक के पीछे वाम्बे कालोनी, स्वीपर मोहल्ला, थाना छावनी

(2) डी मोनू पिता डी रामा राव उम्र 20 साकिन नाईट किंग के घर के पास स्वीपर मोहल्ला, थाना छावनी

जप्त मशरूका :-

01 नग VIVO V-23 मोबाईल

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button