छत्तीसगढ़दुर्ग

सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 06 कार्यालय सहायक हुए पदोन्नत

दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत 06 कार्यालय सहायक श्रेणी-दो को कार्यालय सहायक श्रेणी-एक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति आदेश मुख्य अभियंता एम.जामुलकर द्वारा जारी कर दिया गया हैं। इस अवसर पर श्री जामुलकर ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की सलाह देते हुए कहा कि विद्युत विभाग की पहली प्राथमिकता है, उपभोक्ताओं की संतुष्टि। इसलिए उपभोक्ता सेवा में और अधिक समर्पित होकर तत्परता से कार्य करना है।

उल्लेखनीय है कि कार्यालय सहायक श्रेणी-दो से कार्यालय सहायक श्रेणी-एक के पद पर संभागीय कार्यालय बालोद से शरद कुमार विभूते, दुर्ग वृत्त कार्यालय से धनंजय झा, भिलाई पश्चिम शहर संभाग से दिलीप पाठक, दुर्ग शहर वृत्त कार्यालय से एस.वी.पी.राव बाबू, दल्लीराजहरा वितरण केंद्र से श्रीमती एलियम्मा विंसेन्ट एवं जवाहर नगर जोन दुर्ग कार्यालय से परमेश कुमार खरे को पदोन्नति प्रदान की गई है। दुर्ग क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, ए.के.गौराहा एवं तरुण कुमार ठाकुर सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button