
धमधा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ सटोरिये ग्राम दारगांव गामाद में सट्टा पट्टा खिला रहे हैं। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव दुर्ग के निर्देशन एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू (ग्रामीण) व उप पुलिस अधीक्षक संजय पुढीर (बालक विरुद्ध अपराध) दुर्ग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी धमधा उप निरीक्षक सोमेश सिंह बघेल के नेतृत्व में अभियान कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया।
एवं मुखबिर की सूचना पर जाकर रेड कार्यवाही कर सट्टा पट्टी खिलाने वाले 03 सटोरियों को पकड़कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। एवं पृथक से धारा 151 / 107,116 ( 3 ) जाफी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही इस्तगासा माननीय एसडीएम न्यायालय बमघा में पेश किया गया। जिससे इलाका में सटोरियों एवं सट्टा खेलने वालो में हड़कम्प मचा हुआ है। इस विशेष अभियान में धाना धमधा के सउनि संतुराम ठाकुर, प्र०आर० यशवंत सिंह आरक्षक दिनेश डहरिया की सराहनीय भूमिका रही।
अपराध क्रमांक
253/2022, 254/2022, 255/2022
धारा
4(क) जुआ एक्ट
जप्ती
सट्टा पट्टी नगदी रकम 4500 एवं एक नग डाट पेन
सट्टा पट्टी नगदी रकम 1600 एवं एक नग डाट पेन
सट्टा पट्टी नगदी रकम 1200 एवं एक नग डाट पेन
आरोपियों का नाम
- सूरज सोनी पिता स्व० भूखन सोनी उम्र 48 साल साकिन वार्ड नंबर 2 बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा
2. भीमा कुरें पिता लूपदास कुरें उम्र 22 साल साकिन वार्ड नंबर 11 बस स्टैण्ड के पीछे बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा
3. संजय टंडन पिता गणेश टंडन उम्र 33 साल साकिन ग्राम धरगांव थाना धमचा जिला दुर्ग
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे