Breaking-newsछत्तीसगढ़

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

भिलाई तीन चरोदा निगम एमआईसी की हुई बैठक, विकास कार्यो के प्रस्ताव हुआ सर्व सम्मति से पारित

भिलाई-चरोदा। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के महापौर परिषद की बैठक महापौर कक्ष में किया गया। इस बैठक में महापौर निर्मल कोसरे सहित महापौर परिषद के सभी सदस्य मोहन साहू, श्रीमती दीप्ति वर्मा, श्रीमती देवकुमारी भलावी, ईश्वर साह, मनोज कुमार, एस वेंकट रमना, श्रीमती संतोषी निषाद एवं एम जॉनी उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न विकास कार्यो के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये। जिनमे सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, स्वामी आत्मानंद जनता स्कूल भिलाई-3 में खेल परिसर,ए स्टॉफ रूम, लाइब्रेरी, प्राचार्य कक्ष एवं अन्य विकास कार्य, पालिका बाजार भिलाई -3 में बैंकों के संचालन हेतु किराये का निर्धारण, निगम की भूमि जो लीज पर है उनका फ्री होल्ड एवं नियमीतिकरण प्रक्रिया की अनुमति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता सुनिल जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सह निगम सचिव अश्वनी चंद्राकर, सहा लेखाधिकारी राजकुमार देवांगन, सचिवालय लिपिक लिंगेश्वर राव बैठक में मौजूद रहे। यह जानकारी निगम जन संपर्क विभाग से विकासचंद त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।

हाउसिंग बोर्ड कालोनी में प्रथम श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन

भिलाई। श्याम मित्र मंडल हाउसिंग बोर्ड द्वारा बाबा श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर सास्कृतिक दुर्गा मंच हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शनिवार 5 नवंबर को श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। उक्त बातें संवादादाताओं से चर्चा करते हुए आयोजन समिति के दीपक अग्रवाल और दिनेश लोहिया ने कही। उन्होंने आगे बताया कि 5 नवंबर को इस दिन शाम 7 बजे भव्य दरबार सजेगा और अखंड ज्योति प्रज्वलित की जायेगी। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा और श्री श्याम को छप्पन भोग लगाया जायेगा एवं श्याम रसोई सजेगी। इस दौरान जयपुर के धमाल किंग चेतन्य दाधिज एवं गौरव दत्त तिजारा, टाटा नगर के अनुभव अग्रवाल बाबा श्याम पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान मथुरा से आ रही पार्टी के द्वारा इत्र वर्षा की जाएगी।
इससे पहले शुक्रवार 4 नंवबर को सुबह सवा 6 बजे आयोजन स्थल से श्याम मंदिर कादंबरी नगर दुर्ग तक भव्य निशान यात्रा निकाला निकाली गई। इस आयोजन में करीब ढाई सौ लोग शामिल हुए। यह यात्रा हनुमान मंदिर प्रांगण हाउसिंग बोर्ड से निकलकर वैशाली नगर, अवंती बाई चौक होते हुए सूर्या मॉल रोड से चिखली होते हुए दुर्ग शहर पहुंचने के बाद श्याम मंदिर कादंबरी नगर में संपन्न हुई। निशान यात्रा में शामिल सभी लोगों के दुर्ग से वापसी के लिए वाहन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई।
उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को आयोजित संकीर्तन में जितने भी लोग आएंगे, उन्हें एक कूपन दिया जाएगा फिर लकी ड्रा के माध्यम से 5 भाग्यशाली प्रेमियों को समिति के खर्च पर खाटू श्यामजी जाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग की व्यवस्था नजदीक के शासकीय स्कूल मैदान में रहेंगी। इस दौरान पवन अग्रवाल और राजेश अग्रवाल सहित समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

महापौर, आयुक्त और बीएसपी अधिकारी पहुंचे खुर्सीपार, बैकलाइन की समस्या से हुए रू-ब-रू, सीवरेज लाइन को बेहतर करने बनेगी कार्ययोजना

भिलाई। खुर्सीपार क्षेत्र के बैक लाइन में सफाई व्यवस्था, सीवरेज लाइन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके लिए आज महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त रोहित व्यास एवं बीएसपी के अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन मिलिंद गदरे ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर बीएसपी क्वार्टर के पीछे का जायजा लिया, इस दौरान भोपाल से आए हुए सीवरेज एक्सपर्ट मोहित शर्मा की टीम भी मौके पर मौजूद रही। खुर्सीपार क्षेत्र के क्रांति मार्केट, शास्त्री नगर एवं सुभाष मार्केट में बने बीएसपी क्वार्टर के बैकलाइन की स्थिति देखी गई। बारिश के दिनों में बैकलाइन में ओवर फ्लो की स्थिति निर्मित होने की संभावना बढ़ जाती है और पानी निकासी में भी दिक्कतें होती है, इन सभी समस्याओं के मद्देनजर आज संयुक्त निरीक्षण किया गया।
हालाकि कुछ स्थानों पर बैक लाइन की सफाई की शुरुआत बीएसपी ने की है। सफाई को लेकर निगम एवं बीएसपी के अधिकारियों ने बीएसपी क्वार्टर के पीछे की स्थिति का अवलोकन किया। सफाई के साथ ही सीवरेज लाइन को बेहतर बनाने की कार्य योजना तैयार करने तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी निकासी कर पहुंचाने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन तथा बैकलाइन के सौंदर्यीकरण पर ध्यान देते हुए कार्य योजना तैयार किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि विधायक देवेंद्र यादव ने हाल ही में खुर्सीपार क्षेत्र में भेंट मुलाकात के दौरान सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने के लिए बेहतर प्लान तैयार करने महापौर व निगम के अधिकारियों से चर्चा की थी जिस पर आज संयुक्त निरीक्षण किया गया। स्थानीय पार्षदों ने बीएसपी के अधिकारियों को बैक लाइन की स्थितियों से अवगत कराया। सड़कों के मरम्मत एवं संधारण की दिशा में निगम युद्ध स्तर पर काम कर रहा है आज इसके काम का प्रोग्रेस महापौर व आयुक्त ने देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि डी.कॉम. राजू, पार्षद एम. लक्ष्मी गोपाल व के जगदीश कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े तथा बीएसपी के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

एटीएम बूथ में घुसकर तोडफ़ोड़ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के एसबीआई एटीएम बूथ में घुसकर एक युवक ने जमकर तोडफोड़ कर दिया। गुरुवार रात एटीएम बूथ में चोरी की नीयत से एक युवक घुस गया। वह एटीएम मशीन से पैसे निकालने की कोशिश करने लगा। जब सफल नहीं हुआ तो उसने एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करते हुए मशीन को तोडने की कोशिश की। उसके बाद भी पैसा नहीं निकला तो एटीएम में तोडफ़ोड़ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर छावनी पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र के पावर हाउस में स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी की कोशिश करने वाला आरोपी युवक शुक्रवार तड़के सुबह 4 बजे पकड़ा गया। आरोपी युवक राजनांदगांव के चिखली थाना क्षेत्र के वार्ड 14 का रहने वाला है। आरोपी की पहचान सोनू दास मानिकपुरी पिता दिगंबर दास मानिकपुरी (उम्र 22 वर्ष) के रूप में की गई है। युवक एटीएम के अंदर घुस कर तोडफोड़ कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था। आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है।

बार एवं रॉड मिल ने सर्वश्रेष्ठ दैनिक और मासिक उत्पादन का स्थापित किया नया कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने निरन्तर उत्पादन करते हुए अक्टूबर 2022 में 78925 टन उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके पूर्व यह कीर्तिमान जुलाई, 2022 में 75212 टन दर्ज किया गया था। कीर्तिमानों की इस श्रृंखला में 31 अक्टूबर 2022 को प्रथम पाली में 1340 टन (642 बिलेट्स) का उत्पादन कर नया पाली कीर्तिमान भी बनाया।

उल्लेखनीय है कि बीआरएम के उत्पाद देश के सेंट्रल विस्टा, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, राम मंदिर अयोध्या, बार्डर रोड ऑर्गनाईजेषन जैसे प्रतिष्ठित परियोजनाओं मे महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है तथा इन उत्पादों को ग्राहकों की भरपूर सराहना भी प्राप्त हो रही है। विभाग की इस सफलता पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार ने शॉप फ्लोर पर पहुँच कर कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनेक परेषानियों को पार करते हुए बीआरएम ने निर्बाध रूप से अनवरत उत्पादन किया है।

बीआरएम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि यह उत्साहित टीम भविष्य में भी उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर रहेगी। विभागाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने इस उपलब्धि पर मिल बिरादरी को बधाई देते हुए अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि बीआरएम उत्पादन के साथ तकनीकी सूचकांक में भी समग्र रूप से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और अपने निष्पादन के स्तर को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण एस के बेहरा, के के ठाकुर, सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, समीर पांडे, शिखर तिवारी तथा वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

यूनिवर्सल रेल मिल ने बनाया उत्पादन का नया कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 03 नवम्बर उत्पादन से जुड़े दो कीर्तिमान बनाये। पहला कीर्तिमान वेल्डेड पैनल प्रोडक्शन में बनाया गया जहाँ 260 मीटर वेल्डेड पैनल में 180 नग का प्रोडक्शन कर दिनांक 01 नवंबर 2022 को बने पिछले रिकॉर्ड 170 नग पैनलों के प्रोडक्शन को पीछे छोड़ा। यूआरएम ने इसके साथ ही 02 नवम्बर 2022 वेल्डिंग ज्वाइंट निरीक्षण के पिछले रिकॉर्ड 227 नग को पार कर शॉप्स ने नया कीर्तिमान बनाते हुए 245 नग रेल के वेल्डिंग ज्वाइंट निरीक्षण को पूर्ण किया।
इन सभी इंस्पेक्शन रिकॉर्ड के साथ संयंत्र ने प्रति शिफ्ट एक रेक का उत्पादन करने का आश्वासन दिया है जिसे भारतीय रेलवे को भेजा जाना है। यह यूआरएम में रेल उत्पादन में लगे यूआरएम, आरसीएल और अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किए गए निरंतर प्रयास के कारण संभव हुआ।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी। कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यूआरएम और अन्य संबद्ध विभागों को बधाई दी। मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) अनीश सेनगुप्ता ने महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम और अन्य संबंधित विभागों को दिया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इंस्पेक्शन एजेंसी राइट्स को भी धन्यवाद दिया।

एसपी के आदेश के बाद चखना सेंटरों पर पुलिस की छापामार कार्यवाही

भारी मात्रा में प्रतिबंधित पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास बरामद

भिलाई । दुर्ग पुलिस ने शराब दुकानों के पास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर को बंद कराना लगता है अब ठान सा लिया है। अपराध में बढ़ोतरी के बाद चखना सेंटर पर पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है। देर रात पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के चखना सेंटर में रेड मारकर कार्रवाई की है। सुपेला के बाद हुई इस छापेमारी से शहर के अन्य शराब दुकानों पर चल रहे चखना सेंटर के संचालकों में हड़कंप सी मच गई है।

दुर्ग पुलिस लगातार देर रात तक गश्त करके इस तरह के संचालित होने वाले दुकानों व सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी समझाइश दी जा रही है। वहीं खुले में शराब पीकर माहौल खराब करने वालों को भी बख्शा नहीं जा रहा है। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने ने बताया कि अवैध चखना सेंटर के चलते अपराध में बढ़ोतरी हो रही है। देर रात तक शराबियों के समूह में मौजूदगी से आपसी विवाद होने पर बड़ी वारदात की संभावना बनती है। इस तरह की संभावना को रोकने शराब दुकानों पर चल रहे अवैध चखना सेंटर को बंद कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो अधिकारी अपने इलाके में संचालित चखना सेंटर को बंद कराने में हीला हवाला बरतेगाए उसे बख्शा नहीं जाएगा। शहर में नशा सेवन कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

यहां पर यह बताना लाजिमी है कि आबकारी नियमों के तहत किसी भी सरकारी शराब दुकान के सौ मीटर दायरे में चखना सेंटर चलाना प्रतिबंधित है। यहां तक की सील बंद नमकीन तक सौ मीटर दायरे के अंदर नहीं बेचा जा सकता। लेकिन इस नियम को ताक पर रख शराब दुकानों के परिसर में ही कथित तौर से राजनीतिक संरक्षण में चखना सेंटर संचालित किया जा रहा है। इन अवैध चखना सेंटर पर शराब पीने वालों को पका पकाया वेज नानवेज चखना के साथ प्रतिबंधित पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास उपलब्ध कराया जा रहा है।
देर रात पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में संचालित चखना सेंटर पर पुलिस की छापामारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास मिलने से यह बात प्रमाणित हो चुकी है।

सभी थानेदारों को कार्रवाई करने का निर्देश

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अवैध चखना सेंटर के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया है। एसपी का मानना है कि चखना सेंटर पर शराब पीने वालों की देर रात तक भीड़ लगी रहती है जिससे छोटे-मोटे विवाद पर बड़े अपराध होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने खुले में शराब खोरी रोकने की दिशा में भी सख्ती बरतने का निर्देश शहर के सभी थानेदारों को दिया है।

छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की हुई बैठक

भिलाई। छत्तीसगढ़ वायर उद्योग के महत्वपूर्ण संगठन, छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के दीपावली मिलन समारोह बुधवार को रायपुर एक निजी होटल में आयोजित हुआ जिसमें वायर उद्योग रायपुर एवं भिलाई के 100 से अधिक व्यापारिक ने एकत्रित होकर दीपावली मिलन के समारोह मे अपनी भागीदारी दी । व्यापार के अलावा त्योहार को भी उत्साहपूर्वक मानकर सीडब्ल्यूआईए ने यह साबित किया कि यह ना कि केवल एक व्यापारिक संगठन है अपितु एवं पारिवारिक संगठन भी है । दीपावली मिलन के साथ- साथ सीडब्ल्यूआईए ने अपने 6 वर्षों को भी मजबूती से पूरा किया ।
इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता नंद किशोर अग्रवालने की वही पर महासचिव के पद पर नंद अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अतुल गर्ग जी ने किया। वही पर व्यापरियों को सही मार्गदर्शन एवं उनकी प्रेरणा स्त्रोत के रूम मे पूर्व अध्यक्ष किशोर पटेल एवं महेश बंसल ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मुख्य रूप रेखा की देखभाल नवीन लिमबानी जी ने की । स्वागत की रूप रेखा अभिषेक अग्रवाल जी ने की तो वही पर विनीत अग्रवाल जी ने अपने सच्चे वाचन से कार्यक्रम का समापन किया ।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के दो साल सफलतापूर्वक पूर्ण

इतने दिनों में में 1 लाख 79 हज़ार से अधिक मरीजो का हुआ उपचार, घर के दुवारी में लोग करा रहे हैं अपना इलाज

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्डवासियों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना नवम्बर 2020 से प्रारंभ की गयी. जिसमें मोबाईल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में में जाकर नि:शुल्क बिमारियों की जाँच की जाती है इसी कड़ी में दुर्ग नगर निगम सीमाक्षेत्र के लिये 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट गाड़ी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. उक्त मोबाईल यूनिट वाहन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वाडों में जाकर प्रतिदिन नि:शुल्क जाँच कर दवा का वितरण कर रही है. साथ ही कोरोना काल में कोरोना जाँच के अलावा वेक्सीन भी मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन के माध्यम से लगाया गया. दो वर्ष में दुर्ग नगर पालिक निगम में 2331 कैंप के माध्यम से 1 लाख 79 हजार से अधिक लोगों का ईलाज कर योजना का लाभ पहुचाया गया. जिसमें 32 हज़ार से अधिक लोगों का लैब टेस्ट किया गया और 1 लाख 53 हज़ार लोगों को मुफ्त में दवा वार्ड के सभी स्लम बस्तियों में मुहैया कराई,इसके अलावा मेडिकल वाहन में हैल्थ चेकअप के साथ किया गया।मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन में शहर के हितग्राहियों को इलाज की नि:शुल्क सुविधा मुहैया करा रही है, क्योंकि शहर के कई वार्ड क्षेत्र जिला चिकित्सालय दूर होने पर आने जाने में परेशानी होती थी और लोग ईलाज नहीं करा पाते थे परन्तु मोबाइल मेडिकल यूनिट के आने से लोगों को ईलाज सुगमता से उनके द्वार पर ही हो जाता है, वार्ड रहवासियों ने कहा कि मैं बी.पी.और शुगर का पेसेन्ट हूँ, पहले मुझे दवा लेने के लिये जिला हॉस्पिटल जाना पड़ता था,पर्ची कटवाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता था। परन्तु मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन के आने से मेरा ईलाज मेरे घर के पास ही हो जाता है, जिससे घर बैठे ही चेकअप 100 परसेंट हो जाता है। क्योंकि मेडिकल वाहन प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे लग जाती है, मुख्यमंत्री की यह योजना बहुत कारगर साबित हो रही है. इसका लाभ हर नागरिक को मिल रहा है.इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने सभी यूनिट के डॉक्टरों एवं स्टाफ़ को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप लोगों के मेहनत से लोगो के लिए घर के समीप लोगों को ईलाज अन्य टेस्ट की सुविधा मिल रही है. जिसकी आवश्यकता लोगो को है, इसके अलावा उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, जिससे जो लोग टीका लगवाने नहीं जाते थे वे लोग कोरोना वेक्सीन लगवा रहे है,मोबाइल मेडिकल यूनिट के डाक्टर ने बताया कि वाहन के स्टाफ अत्यंत ही सहजता से इलाज करते है, मैं सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुये दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

बीएसपी कर्मियों के लिए एक्सटेम्पोर कॉम्पिटिशन का किया गया आयोजन

भिलाई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए सतर्कता विभाग द्वारा शुक्रवार 04 नवम्बर को इस्पात भवन के सभागार में एक्सटेम्पोर कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों, निर्णायकों और प्रतिभागियों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस कॉम्पिटिशन में सतर्कता विभाग द्वारा कई प्रासंगिक विषयों का चयन किया गया था जिसे प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतियोगिता के दौरान ही चुनना तथा संबंधित विषय पर अपना विचार व्यक्त करना था। प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में उप महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) श्रीमती शिवानी जटरेले और उप महाप्रबंधक सी एंड आईटी सोमित आइच उपस्थित थे। प्रतिभागियों ने दिलचस्प तरीके से अपनी प्रस्तुति दी तथा उनके कथन व प्रस्तुति शैली अनुकरणीय थी।
इस कॉम्पिटिशन में पहला, दूसरा, तीसरा और सांत्वना पुरस्कार क्रमश: सुश्री अमृता गंगराडे, डीजीएम (सी एंड आईटी), सुश्री जया तिवारी, एजीएम (प्रोजेक्ट्स), आर के गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) और एसपी निगम वरिष्ठ प्रबंधक (एसीडब्ल्यूई) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन सम्मानित निर्णायकों के प्रेरक भाषण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन एजीएम (सतर्कता) श्रीमती राखी तिवारी और वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस के बिस्वाल द्वारा किया गया।

बीएसपी द्वारा मेड़ेसरा में किया गया यह आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र 31 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 मना रहा है। इस सप्ताह भर के दौरान, कर्मचारियों के साथ-साथ हमारे हितधारकों को भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए और इसके खिलाफ लडऩे के हमारे संयुक्त प्रयास के तहत विभिन्न इनबाउंड और आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं गतिविधियों की श्रंखला में भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा नंदिनी खान संगठन के सहयोग से नंदिनी माइंस के पास स्थित मेड़ेसरा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button