
रिसाली / दुर्ग ग्रामीण के विधायक और प्रदेश के गृह व लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू रिसाली निगम क्षेत्र का भ्रमण किया। वे महापौर शशि सिन्हा के साथ अलग-अलग वार्डो में होने वाले कुल 3 करोड़ 1 लाख 25 हजार का भूमिपूजन किया। गृहमंत्री भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद हरी झंडी दिखाकर निगम द्वारा 1 करोड़ 19 लाख कीमत के 5 वाहनों का भी लोकार्पण किया।
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिनांक 3 नवंबर को दोपहर 2 बजे वार्ड 22 पहुंचे। वे यहां मैत्रीकुंज रिसाली गांधीनगर आकृति अपार्टमेंट व बसेरा अपार्टमेंट के सामने, 2ः25 बजे वार्ड क्र. 23 प्रगतिनगर परमेश्वरी भवन, प्रगतिनगर सड़क 14, 2ः45 बजे वार्ड 25 आशिष नगर सड़क नं. 14, सड़क नं. 9, दोपहर 3ः5 बजे वार्ड 26 अवधपुरी रिसाली दयानगर, 3ः20 बजे वार्ड 24 आजाद मार्केट सड़क नं. 01 में भूमिपूजन किया।
3ः40 बजे वार्ड 8 रिसाली सेक्टर पश्चिम, 9 डीपीएस रिसाली सेक्टर व वार्ड 10 दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर के लिए भूमिपूजन करने मंत्री व महापौर एकता मंच रिसाली सेक्टर पहुंचे। इसी तरह शाम 4 बजे वार्ड 11 मरोदा सेक्टर पूर्व व वार्ड 12 मरोदा सेक्टर पश्चिम का भूमिपूजन रिखि क्षत्रिय उद्यान के पास मैत्रीगार्डन मार्ग पर हुआ। वार्ड 27 मैत्रीनगर रिसाली मधुरम स्वीट्स के सामने शाम 4ः15 बजे भूमिपूजन का समापन सम्पन्न करने के बाद निगम द्वारा खरीदे वाहनों का भी लोकार्पण
हरी झंडी दिखाकर किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे