
छत्तीसगढ़ दुर्ग / संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय धु्रव, नगर पुलिस अधीक्षक निखिल अषोक राखेचा भा.पु.से. एवं थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेष शर्मा से क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देष मिलने पर चौकी स्मृतिनगर प्रभारी युवराज देषमुख के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध रूप से खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही एवं अंकुष लगाने हेतु ंिदनांक 02.11.2022 को दौरान भ्रमण पेट्रोलिंग अभियान कार्यवाही के आरोपी
1. रोषन साहू पिता षिव कुमार साहू उम्र 30 साल सा. जुनवानी पेट्रोल पंप के पीछे चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ0ग0)
2. जी.वेंकट पिता तृप्तैया उम्र 59 साल सा. सेक्टर 05, सड़क 01, क्वा.नं. 1/3 भिलाई थाना भिलाईनगर जिला दुर्ग (छ0ग0)
3. मोहन यादव पिता हरिषचंद्र यादव उम्र 41 साल सा. आदर्ष नगर षितला पारा चरोदा थाना भिलाई-03 जिला दुर्ग (छ0ग0)
4. श्याम सुन्दर पिता स्व. रूदल उम्र 62 साल सा. गदा चौक के पास श्याम फर्नीचर सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ0ग0)
के कब्जे से कुल रकम 49,760/- रूपये एवं 52 पत्ती ताष को जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया जाकर आरोपीगणों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे