
भिलाई / हॉटल ग्राण्ड ढिल्लन भिलाई के 7वें फ्लोर के रेस्टोरेंट में हुए प्राण घातक हमला के आरोपी को पकड़ने में सुपेला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी प्रशांत सोनी अपने साथियों रौनक दुबे, फैज ईरानी, लक्की के साथ मिलकर प्रार्थियों के उपर लोहे की कुर्सी एवं बॉटलो से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया था।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेजा के मार्गदर्शन में गंभीर अपराधों की रोकथाम एवं उसके फरार आरोपीयो को पकड़ने के निर्देश दिये गये थे। दिनांक 29.10.2022 को प्रकरण के फरार आरोपी प्रशांत सोनी उर्फ गोगी पिता ध्रुव कुमार सोनी उम्र 28 साल निवासी उत्कल पारा हनुमान मंदिर गंजपारा दुर्ग का पता तलाश किया जा रहा था ।
इसी दौरान आरोपी सुपेला में आने की मुखबीर सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस के द्वारा तत्काल नेहरू नगर चौक सुपेला से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की कुर्सी एवं बीयर बॉटलो से मारकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी प्रशांत सोनी को आज दिनांक 29.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्त्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि रजनीकांत दीवान, राजेश सिंह, आरक्षक विकास तिवारी, जुनैद सिद्दीकी का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम
प्रशांत सोनी उर्फ गोगी पिता ध्रुव कुमार सोनी उम्र 28 साल उत्कल पारा हनुमान मंदिर गंजपारा दुर्ग
अपराध क्रमांक
886/2020
धारा
307, 294,506,323,34 भादवि
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे