मनोरंजन

Bollywood Marriage: सितारों की ये जोड़ी बंधेगी शादी के बंधन में, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पर सबकी नजर

Actor Siddarth: क्या अदिति राव हैदरी शादी करने के जा रही हैंॽ फिल्मी गलियारों में यह चर्चा तेज है. बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में लगातार काम करने वाले अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ के डेटिंग की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. लेकिन अब कुछ ताजा तस्वीरों के आधार पर कहा जा रहा है दोनों ने शादी का मन बना लिया है और जल्द ही विवाह बंधन में बंध जाएंगे.

कल शुक्रवार को अदिति के जन्मदिन पर सिद्धार्थ ने अदिति के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें दोनों काफी नजदीक हैं. साथ ही यहां सिद्धार्थ ने फोटो के साथ अदिति को संबोधित करते हुए कैप्शन में लिखा हैः हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे माई प्रिंसेस ऑफ हार्ट. सिद्धार्थ ने शुभकामनाओं में कहा कि अदिति के तमाम छोटे-बड़े ख्वाब पूरे हों. वो ख्वाब भी, जो अनदेखे हैं.

छा गई इंस्टा-फोटो

इस तस्वीर में अदिति सिद्धार्थ के कंधों पर हाथ रखी हैं. रंग दे बसंती से पहचाने जाने वाले सिद्धार्थ की इस तस्वीर के साथ ही उनके फैंस ने जवाब में हार्ट और फायर के इमोजी पोस्ट करने शुरू कर दिए. यही नहीं, मिर्जापुर के एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने तस्वीर पर कमेंट कियाः नजर ना लगे. एक फैन ने लिखाः भाभी मिल गई भैया. जबकि एक अन्य ने लिखा कि दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत है.

सिद्धार्थ और अदिति के डेटिंग की खबरें लंबे समय से चर्चाओं में हैं. दोनों पहली बार दो साल पहले तेलुगु रोमांटिक-एक्शन फिल्म महा समुद्रम के सैट पर मिले थे. इसके बाद से उनकी नजदीकियों की खबरें आने लगी. हालांकि दोनों ने कभी न इसकी पुष्टि की और न कभी इंकार किया. दोनों पिछले साल राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी में एक साथ चंडीगढ़ भी पहुंचे थे.

कर चुके हैं पहले शादियां

सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी के इससे पहले विवाह और तलाक हो चुके हैं. सिद्धार्थ की शादी 2003 में दिल्ली में अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की मेघना से हुई थी. मगर यह शादी चार साल चली और 2007 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. जबकि अदिति राव हैदरी का विवाह एक्टर सत्यदीप मिश्रा से 2007 में हुआ था.

दोनों ने 2013 में तलाक ले लिया. इस बीच सिद्धार्थ और अदिति लगातार साउथ की फिल्मों में सक्रिय हैं. 2023 में अदिति ए.आर. रहमान की मूक फिल्म गांधी टॉक्स में नजर आएंगी, जिसमें विजय सेतुपति भी हैं. वहीं कमल हासन और गुलशन ग्रोवर जैसे एक्टरों के साथ सिद्धार्थ अगले साल इंडियन 2 में दिखेंगे.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button