छावनी पुलिस की त्वरित कार्यवाही: मानसिक रोगी को राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय उपचार हेतु न्यायालय से रिसेप्शन आर्डर प्राप्त कर कराया गया भर्ती

छत्तीसगढ़ / पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं अतिरिक्त प्रभार छावनी अनुभाग के मार्गदर्शन से आज दिनांक 14.10.2022 को थाना छावनी क्षेत्रांतर्गत मानसिक रोगी अशोक ठाकुर पिता कैलाश ठाकुर उम्र 32 साल निवासी शास्त्री नगर केम्प 1 को उनके पिता कैलाश ठाकुर द्वारा उचित ईलाज हेतु पैसों की परेशानियों के कारण थाना प्रभारी छावनी नवी मोनिका पाण्डेय के समक्ष उपस्थित होकर हालात को बताया
जिससे थाना प्रभारी छावनी द्वारा उच्च अधिकारियों को हालात से अवगत कराते हुए त्वरित ईलाज हेतु उसे घर से रेसक्यू कर सीजीएम के न्यायालय से मानसिक रोगी अशोक ठाकुर के उचित ईलाज हेतु मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय ग्राम सेंदरी जिला बिलासपुर में भर्ती कराने के संबंध रिसेप्शन आदेश प्राप्त किया गया, जिसे थाना छावनी पुलिस द्वारा उचित ईलाज हेतु भर्ती करवाया जाता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे