छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में इन्होंने किया यह…

भिलाई – प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार के नेतृत्व में आज कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अहिवारा के ब्लॉक मुरमुन्दा में कुम्हारी से अहिवारा मार्ग में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में इन्होंने किया यह...

उल्लेखनीय है कि यह विरोध प्रदर्शन केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं देश में पेट्रोल-डीजल व खाद्य तेल के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश स्तर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार 17 जून 18 जून को प्रदेश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में केंद्र सरकार के किसान जन विरोधी नीतियों एवं पेट्रोल डीजल व दैनिक उपयोगी वस्तुओं के बेहताशा दर वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला एवं केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को जैसे नोटबन्दी, जी.एस.टी., बेरोजगारी, धार्मिक उन्माद, गिरती हुई जी.डी.पी. दर, बढ़ती महंगाई एवं देश की आर्थिक स्थिति को बेहद अफसोसजनक व जन विरोधी बताया।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष श्री हीरा वर्मा, जनपद सभापति धमधा श्री आकाश कुर्रे, सरपंच परमानंद वर्मा, जगदीश मार्कण्डेय, उषा सोनवाने, जिला महामंत्री श्री झुमुक साहू, उमेश साहू,सुमन साहू, योगेश टिकरिहा, आशीष आदिल, श्रीमती नागमणि साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता देकर इस एक दिवसीय चक्काजाम कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button