भिलाई नगर / कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास आज जेपी स्कूल बैकुंठ धाम पहुंचे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का उन्होंने स्वयं खेल में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर मीणा ने भंवरा अपने हाथ में लिया तो वही निगम आयुक्त रोहित व्यास ने पिट्टूल में एक कुशल खिलाड़ी की तरह बेहतर प्रदर्शन किया।
कलेक्टर ने कहा कि मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल आवश्यक है वहीं जहां छत्तीसगढ़ी परंपरा से जुड़े हुए खेल को खेलने का मौका मिले तो निवासरत लोगों के लिए इसका उत्साह और भी बढ़ जाता है। कलेक्टर एवं निगमायुक्त खेल मैदानों जहां पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन हो रहा है वहां पहुंचे और खेल में शामिल हुए।
जब से खेल का आयोजन प्रारंभ हुआ है तब से लेकर प्रतिदिन खेल खेलने वालों में गजब का उत्साह दिख रहा है। महिलाएं हो, चाहे बच्चे हो, युवा हो सभी खेल में शामिल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन सभी जिलों में किया जा रहा है ।
वही इस खेल को लेकर शहर में भिलाईवासी काफी उत्साहित है, और हर दिन खेल प्रांगण में पहुंचकर खेल में अपना दमखम साबित कर रहे हैं। शहर के महापौर नीरज पाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ छत्तीसगढ़िया खेल का खूब लुफ्त उठाया और जमकर खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
भिलाई निगम ने अपील है कि 11 अक्टूबर तक प्रथम चरण के खेल का आयोजन होना है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो सकते हैं। विजेताओं को अगले चरणों के खेल में भाग लेने का मौका मिलेगा और वह पुरस्कार भी अर्जित कर सकेंगे।
खेल मैदान में आज अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, वैशाली नगर निगम के जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, महापौर परिषद के सदस्य एवं खेल प्रभारी आदित्य सिंह ने भी खेल का खूब आनंद लिया।
14 प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेल जिसमें पिट्टुल, गिल्ली डंडा, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बाटी (कंचा), बिल्ल्स, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद का खेल शामिल है का लोग खेल मैदानों में पहुंचकर और खेलकर खूब आनंद ले रहे हैं।
दिनांक 11 अक्टूबर दिन मंगलवार को राधिका नगर स्लॉटर हाउस मैदान, शांति नगर दशहरा मैदान, जेपी स्कूल बैकुंठ धाम, आईटीआई मैदान खुर्सीपार तथा सेक्टर 9 फुटबॉल ग्राउंड में खेल का मुकाबला होगा जहां पहुंचकर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर खेल में तुरंत भाग ले सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे