यूक्रेन को बर्बाद करके ही दम लेंगे पुतिन? रूस ने उतारे आत्मघाती ईरानी ड्रोन…

यूक्रेन की बर्बादी के लिए रूस ने जंग में आत्मघाती ईरानी ड्रोन उतार दिए हैं। देश में हाल में हुए हमले के आधार पर मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है। रूस ने यूक्रेन में 12 से ज्यादा ड्रोन भेजे हैं। हाल में यूक्रेन बिला त्सेरकवा शहर में ईरानी ड्रोन के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। क्षेत्र के गवर्नर ने भी इसकी पुष्टि की है।
यूक्रेन के अनुसार रूस ने इस सप्ताह पहली बार राजधानी कीव पर हमला करने के लिए ईरानी आत्मघाती ड्रोन का इस्तेमाल किया। क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर यह दावा किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात ड्रोन के जरिये छह विस्फोट किए गए। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के मकसद से कुल 12 ड्रोन भेजे गए हैं।
आत्मघाती ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन (यूसीएवी) विस्फोटकों से भरे होते हैं। इससे भारी तबाही होने की आशंका बढ़ जाती है। उधर, यूक्रेनी सेना का दावा है कि उसने सितंबर के मध्य में इस तरह के पहले ईरानी यूसीएवी को मार गिराया था। सैन्य प्रवक्ता नतालिया हुमेनियुक ने बताया दक्षिणी यूक्रेन में तब से लेकर अब तक लगभग दो दर्जन ईरानी यूसीएवी देखे गए हैं। उनमें से आधे को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि अधिकांश आत्मघाती ड्रोन हमले ओडेसा के समुद्री बंदरगाह को लक्षित करके किया गया था। जहां कई लोगों की मौत हो गई।
ईरान का इनकार –
यूक्रेन के खिलाफ रूस ने ड्रोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ड्रोन 200 किलोमीटर प्रति घंटे (125 मील प्रति घंटे) की गति से उड़ भर सकते हैं। उड़ान भरते समय इससे इतना शोर होता है कि लोग दूर से ही इनको पहचान सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये ड्रोन रूस को ईरान से मिले रहे हैं, लेकिन ईरान इससे इनकार करता है।
40 किलोग्राम भार ले जाने में सक्षम –
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने ईरान से मोहजर-6 ड्रोन हासिल कर लिया है। यह मानव रहित लड़ाकू ड्रोन 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 40 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकता है। इसके अलावा, 2,500 किलोमीटर तक की रेंज वाले छोटे एचईएसए 136 आत्मघाती ड्रोन भी खरीदे हैं। हालांकि ईरान ने आधिकारिक तौर पर इसकी डिलीवरी से इनकार किया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे