छत्तीसगढ़

मंत्री गुरु रूद्र कुमार सपरिवार विजयदशमी महापर्व पर गुरु दर्शन मेले में हुए शामिल.. गुरुगद्दी, जैतखाम, समाधि स्थल मठ की विधिवत की पूजाअर्चना…

बलौदाबाजार। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगमधाम खडुवापुरी में आयोजित विजयदशमी गुरुपर्व में सपरिवार शामिल हुए। इस दौरान परंपरा अनुसार गुरु परिवार की माताओं की ओर से सर्वप्रथम गुरुगद्दी की विधिवत पूजा अर्चना की गई।

मंत्री गुरु रूद्र कुमार और उनके पुत्र बालगुरु रिपुदमन ने जोड़ा जैतखाम की पूजा अर्चना कर उन पर सफेद झंडा चढ़ाया। इसके बाद पूरे गांव में भ्रमण करते हुए समाधि स्थल पहुंचे। यहां सहपरिवार मठ की विधिवत पूजा की। उन्होंने बाबा गुरू घासीदास से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।

गुरुपर्व में आए संत समाज के भक्तों और संतों की भीड़ ने जगतगुरु के दर्शन कर शुभाशीष प्राप्त किया। इस दौरान श्री श्री 1008 जगतगुरु विजय कुमार, जगतगुरु गुरु रूद्र कुमार एवं बाल गुरु रिपुदमन जी से आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे।

आपको बता दें 4 अक्टूबर से बलौदा बाजार जिले के ग्राम अगमधाम खडुवा में विजयदशमी महापर्व पर गुरु दर्शन मिल की शुरुआत हुई वहीं 5 अक्टूबर को सुबह गुर्गद्दी स्थापना जोड़ा जैतखाम की पूजा और मठ की पूजा अर्चना विधि पूर्वक की गई।

इसके साथ ही संध्या 4:00 बजे से गुरु दर्शन का लाभ हजारों भक्तों ने प्राप्त किया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 6 अक्टूबर को गुरु दर्शन महापर्व का आयोजन किया गया है इसके साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button