दुर्ग मामला सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस की है, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के दिशा निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठन कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने हेतु क्षेत्र के गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश चाकु बाज पर निगाह रखने के निर्देश प्राप्त होने पर लगातार हो रहे कार्यवाही में।
सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस क्षेत्र में लगातार टाउन भ्रमण आरोपी पता तलाश के दौरान सुचना मिलने पर आरोपी निगरानी बदमाश बबलु ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन को नया बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय के पास सार्वजनिक स्थान में धारदार चाकु को अवैध रूप से कब्जे में रखकर लहराकर लोगों को डराते धमकाते पकडे जाने पर आरोपी को धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। है अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग के थाना प्रभारी निरीक्षक एस. एन. सिंह प्र0आर0 334 योगेश चन्द्राकर आर0 330 जी रवि आर0 1207 सुरेश कुमार 732 पृथ्वी राज तोमर की उल्लेखनीय भुमिका रही ।
गिरफ्तार आरोपी बबलू उर्फ जाकिर हुसैन पिता मुबदर अली उम्र 52 साल साकिन ईरानी डेरा केला बाडी दुर्ग थाना व जिला दुर्ग
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे