chhattisgarhछत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा: विधानसभा- पंडरिया, जिला- कबीरधाम

विधानसभा – पंडरिया, जिला – कबीरधाम
ग्राम – इंदौरी
- कबीरधाम जिले के ग्राम मरका में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
- धौराबंद और खैरा के बीच सड़क निर्माण।
- खरबना-राम्हेपुर सड़क निर्माण की घोषणा।
- कोहड़िया-सूरजपुर-हरदी के बीच सड़क निर्माण।
- सहसपुर लोहारा के रणवीरपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी।
- झलमला-धोथेवाड़ा के बीच सकरी नदी पर पुल बनाया जाएगा।
ग्राम- कुकदुर
- क्रांति जलाशय की वर्षों से लंबित मांग को पूरा किया जाएगा।
- ग्राम कोदवागोड़ान में आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खोली जाएगी।
- हरिहर नाला पुल निर्माण कराया जायेगा।
- ग्राम पंचायत कुकदूर दैहान टोला यादव पारा में पुलिया निर्माण कराया जाएगा।
- ग्राम कुई में सर्व-सुविधायुक्त आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
- ग्राम पंचायत कुकदूर बैगापारा में ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति दी।
- नगर पंचायत पंडरिया को नगर पालिका बनाया जाएगा।
- सिंहपुर से छिरहा होते हुए कुलीडोंगरी मार्ग में सड़क निर्माण कराया जाएगा।
- बाघामुड़ा से नेउगांव तक सड़क निर्माण कराया जाएगा।
- ग्राम कुंडा में कॉलेज खोला जाएगा।
- दामापुर में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
ग्राम-पण्डरिया
- मुख्यमंत्री को ग्राम बिनौरी के स्नातक दिव्यांग मानिक लाल चेलक ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने संवेदनशील पहल करते हुए उन्हें स्व-रोजगार के लिए 2 लाख रूपए देने की घोषणा की।
- महिला पार्षद समूह ने रोड के जीर्णाेद्धार करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति।
- मुख्यमंत्री ने ब्राम्हण समाज भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा की।
- जैन समाज को उनकी मांग के अनुरूप निर्धारित मापदंड के तहत राशि जमा होने के उपरान्त 4 हजार वर्ग फीट जमीन देने की घोषणा की।
- मुस्लिम समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की।
- सिख समाज की मांग पर पंडरिया में गार्डन निर्माण की स्वीकृत दी।
- मुख्यमंत्री ने चंद्राकर युवा कल्याण समिति के मांग पर कुर्मी समाज के भवन के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की।
- देवांगन समाज के भवन निर्माण के लिए 15 लाख की घोषणा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे