chhattisgarhCrimeछत्तीसगढ़जुर्मभिलाई
65 वर्ष के बुजुर्ग के हाथ से चोर ने छिना 01 लाख 30 हज़ार रु., पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को किया गिरफ़्तार…
उमेंद्र कुर्रे जी 65 वर्ष निवासी मर्रा थाना उतई 8 सितंबर को भिलाई बैंक से 01 लाख 30 हज़ार रु निकालकर गाँव जा रहे थे l गाँव के पास ही आरोपी उनका पैसा लूट लिए थे l उतई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा दिया था और आरोपियों से लूट की रक़म जप्त किया था l
आज उमेंद्र जी को अपना पैसा वापस मिलने पर वे उतई थाना आकर उतई व दुर्ग पुलिस का आभार व्यक्त किया…
परित्राणाय साधूनाम् -दुर्ग पुलिस