अन्‍य

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना गलत? दशहरे की छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई…

सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार है। अदालत ने दशहरा की छुट्टी के बाद इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई।

चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित, जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस एस रवींद्र भट्ट की बेंच ने शुक्रवार में इस पर सुनवाई की।  पीठ ने एक वकील की इन दलीलों पर संज्ञान लिया कि याचिकाओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सूचीबद्ध करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इन्हें सूचीबद्ध नहीं किया जा सका। इस पर मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने कहा कि हम इन्हें निश्चित रूप से सूचीबद्ध करेंगे।

गर्मियों की छुट्टी के बाद लिस्टेड नहीं हुआ केस –

इस साल 25 अप्रैल को तत्कालीन चीफ जस्टिस एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की थी। उन्होंने को गर्मियों की छुट्टी के बाद इस मामले को सूचीबद्ध करने पर विचार करने की सहमति जताई थी।

फिर से बनानी होगी 5 जजों की बेंच –

शीर्ष अदालत को दशहरे की छुट्टी के बाद याचिकाओं पर सुनवाई के लिए पांच न्यायाधीश की पीठ का पुनर्गठन करना होगा, क्योंकि पूर्व प्रधान न्यायाधीश रमन और न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी रिटायर हो चुके हैं। दोनों पहले याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ का हिस्सा थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button