Breaking-newsCrimeअपराधजुर्मदेशदेश-समाज

LPU: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छात्र के आत्महत्या के बाद जमकर प्रदर्शन, आत्महत्या के पीछे कई कारण…

जालंधर: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में मंगलवार रात छात्रों के जमकर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि यहां एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे कई कारणों के बारे में लिखा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मामले की जांच जारी है. मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. उधर, एसडीएम फगवाड़ा ने कहा यह दुखदाई घटना है. उन्होंने अपील की है लवली यूनिवर्सिटी के छात्रों से किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाई जाए और ना उस पर यकीन किया जाए.

उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों से यह भी अपील की कि वे शांति बनाए रखें. उधर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने बयान जारी करके कहा, ”मृतक के पास जो सुसाइड नोट मिला है उसमें खुदकुशी की वजह निजी कारणो को बताया गया है. यूनिवर्सिटी जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है.”

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button