शाहरुख खान की इस आदत से परेशान रहती हैं गौरी खान, बोलीं- ‘मन्नत के बाहर’…

Koffee With Karan 7: ‘कॉफी विद करण 7’ के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की मशहूर लेडी बतौर गेस्ट शामिल होंगी. मेकर्स ने एक दिन पहले इसका प्रोमो जारी किए हैं. इसमें देखा गया है कि आने वाले एपिसोड में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और चंदी पांडे की पत्नी भावना पांडे शामिल होंगी.
गौरी ने शो के नए प्रोमो में शाहरुख खान की एक आदत का खुलासा किया है. शाहरुख की इस आदत से गौरी खुद भी बहुत परेशान हैं. गौरी खान ने बताया कि घर में जब भी पार्टी होती है, तो शाहरुख खान गेस्ट का तबतक इंतजार करते हैं, जबतक कि उनकी कार नहीं दिख जाती.
गौरी ने कहा कि इससे उन्हें ऐसा लगता है कि पार्टी ‘मन्नत’ के बाहर हो रही है न कि अंदर. गौरी कहती हैं, “वह हमेशा गेस्ट को उनकी कार में आने तक देखते रहते हैं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि वह पार्टियों के दौरान अंदर से ज्यादा समय बाहर बिताते हैं.”
गौरी खान आगे कहती हैं, “फिर लोग उनकी ढूंढ़ने लगते हैं. इससे मुझे ऐसा लगता है कि हम पार्टी घर के अंदर नहीं बल्कि बाहर सड़क पर कर रहे हैं!” इसके अलावा, इससे पहले आए प्रोमो में गौरी से करण जौहर पूछते हैं कि वह बेटी सुहाना को क्या सलाह देना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “एक ही समय में दो से ज्यादा लड़कों को कभी डेट नहीं करना चाहिए.”
महीप कपूर ऋतिक के साथ करना चाहती हैं काम –
इसके बाद वह महीप कपूर से पूछते हैं कि वह किस बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी?इस पर महीप कपूर ऋतिक रोशन का नाम लेती हैं. वह कहती हैं, “वह काफी अच्छे दिखते हैं और मैं भी उनके साथ अच्छी लगूंगी.” करण हंसते हैरानी जताते हैं.
भावना पांडे ने किसी के साथ काम नहीं किया –
फिर करण जौहर चंकी पांडे की पत्नी और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे से पूछते हैं कि आप किस बॉलीवुड कि सेलिब्रेटी के साथ काम करना चाहेंगी. इस पर भावना कहती हैं, “कई लोगों के साथ. क्योंकि मैंने किसी के साथ काम नहीं किया.”
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे