धमतरी। मगरलोड विकासखंड के मेघा से मोहदी मार्ग पर पुल के नीचे खून से लथपथ लाश मिली है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मगरलोड पुलिस जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह मेघा बाहरा पुल पर मृतक के भाई ने ही उसकी लाश देखी और मगरलोड थाने को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही कुरूद SDOP अभिषेक केसरी के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि मृतक करेली छोटी गांव का रहने वाला है.
जिसका नाम हीराधर साहू (पिता- भूखन लाल साहू) है. जो नगरी छीपली कॉलेज में अतिथि सहायक प्राध्यापक के रूप में काम कर रहा था. घटना स्थल पर बाइक, हेलमेट सुरक्षित पड़ा हुआ मिला है.
आंशका जताई जा रही है कि हत्या कर लाश को पुल के नीचे फेंक दिया गया है. मृतक के परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है. वहीं लाश मिलने की खबर से पुल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. जिसके चलते कुछ देर तक वहां आवागमन प्रभावित हुआ.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे