अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार करेगा पाकिस्तान? रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शहबाज शरीफ को दिया बड़ा ऑफर…

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कहा कि उनका देश पाकिस्तान को गैस की आपूर्ति कर सकता है और इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा पहले से ही मौजूद है। पुतिन ने उज्बेकिस्तान में शंघाई शिखर सम्मेलन (SCO) से इतर शरीफ से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार पुतिन ने कहा, ‘मुद्दा रूस से पाकिस्तान को पाइपलाइन गैस की आपूर्ति का है, जो संभव है, जिसका अर्थ है कि बुनियादी ढांचे का एक हिस्सा पहले ही तैयार किया जा जा चुका है… हमें अफगान मुद्दे को हल करना है।’

पुतिन ने जताई समाधान की उम्मीद 

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘निश्चित रूप से राजनीतिक स्थिरता से जुड़ी समस्याएं हैं, लेकिन अफगान लोगों के साथ हमारे पारस्परिक अच्छे संबंधों को ध्यान में रखते हुए, मुझे उम्मीद है कि इस समस्या का भी समाधान हो सकता है, मेरा मतलब देश की स्थिति पर पाकिस्तान के प्रभाव से है।’

रूस के ऑफर को स्वीकारना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है। क्योंकि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने को लेकर अमेरिका समेत कई यूरोपीय देश रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए हुए हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान रूस से गैस लेने के लिए हामी भरता है तो अमेरिका मदद के लिए बढ़ाए गए अपने हाथ को पीछे भी खींच सकता है।

और किससे मिले शहबाज शरीफ?

शरीफ ने एससीओ बैठक से इतर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ भी बैठक की तथा परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमामोली रहमान के साथ भी मुलाकात की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित पारस्परिक रूप से लाभप्रद द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी व बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री शरीफ के साथ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी समरकंद में हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button