
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। राजधानी में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लूट को अंजाम देने के बाद चाकू से युवक पर जानलेवा हमला किया गया।
घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की है। बताया जा रहा है कि 5 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। 2 नकाबपोश युवकों ने चाकू से युवक पर वार किया है। स्कूटी की चाबी सहित मोबाइल लुटा गया है। पूरा मामला अभनपुर थाना इलाके की घटना है।
पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। प्रार्थी तुलेश्वर यादव ने घटना की शिकायत की थी। आरोपी शाहिद सोनवानी सहित सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे