गरीबों और जरुरतमंदों के प्रति सहानुभूति को देख भाजपा ने दया सिंह को दी यह जिम्मेदारी…
भिलाई – कोरोना कॉल और कोरोना कॉल से पूर्व गरीबों और जरूरतमंदों के बीच रहने और उनकी लगातार मदद करने वाले बोल बम एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह को प्रदेश बीजेपी संगठन में मिली जिम्मेदारी से भिलाई – दुर्ग की राजनीति में नया मोड़ आ गया है।
दया सिंह को ब्लाक नही, जिला नही सीधे प्रदेश बीजेपी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अनुसंशा पर प्रदेश संगठन ने यह नियुक्ति की है क्योंकि दया सिंह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करीबी है।
अनुमान है कि निकाय चुनाव से पहले दया सिंह की यह नियुक्ति कई मायनों में भिलाई की राजनीति में जबरदस्त मोड़ है जिससे भिलाई की राजनीति में उनका दखल बढ़ेगा और साथ ही कैंप व खुुुर्सीपार क्षेत्र के कई वार्डों को सीधे प्रभावित करेंगे ।
यह जिम्मेदारी लेने के बाद दिल्ली से भिलाई लौटेने पर समर्थकों ने दया सिंह का भव्य फूल मालाओं से उनका स्वागत किया । सुबह से ही समर्थकों की भीड़ कुम्हारी से लेकर भिलाई तक उमड़ी रही।
दया सिंह ने सर्वप्रथम संगठन के नेता महामंत्री पवन साय और प्रदेश महामंत्री व भिलाई निगम चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी से मुलाकात कर उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरने का भरोसा दिलाया। उन्होंंने दया को मिली जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दया सिंह को बनाए जाने पर प्रदेश के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का उनके निवास रायपुर जाकर पाँच फुट के बुके एवं तलवार भेट कर आभार व्यक्त किया एवं मार्गदर्शन लिया।
उनके साथ बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार, विजेंद्र मिश्रा, दिलीप शर्मा, विवेक कौशल, राकेश चौधरी, प्रकाश सिंह, मंजित सिंग,बाल राजू, राँकी साहु,अमन पांडे, रविकांत अग्रवाल, राकेश प्रशाद एवं दर्जनों कार्यकर्ता रहे।