Assistant Professor Recruitment: विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में निकली है कई पदों पर भर्ती, जानें डिटेल…

Assistant Professor Recruitment: दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं वो आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 119 रिक्त पदों को भरा जाना है.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि भर्ती के संबंध में विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र के 3-9 अप्रैल के संस्करण में प्रकाशित हुआ था. जिसके मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2022 है.
Assistant Professor Recruitment: खाली पदों का विवरण –
- बंगाली: 1
- वनस्पति विज्ञान: 5
- रसायन विज्ञान: 2
- वाणिज्य: 23
- विज्ञान: 8
- अर्थशास्त्र: 11
- ईवीएस: 2
- भूगोल: 4
- हिंदी: 1
- गणित: 17
- दर्शन: 4
- भौतिकी: 18
- विज्ञान: 4
- संस्कृत: 4
- जूलॉजी: 4
Assistant Professor Recruitment: यहां करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार colrec.uod.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Assistant Professor Recruitment: आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी कैटेगरी को 500 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं एससी एसटी कैटेगरी को कोई शुल्क नहीं देना है.