छत्तीसगढ़भिलाई

ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन के पदाकारी ट्रांसपोटर्स उतरे सड़क पर, बीएसपी प्रबन्धक से कहा- बंद करे बाहर के लोगो को काम देना…

भिलाई / दुर्ग-भिलाई ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन के पदाकारी ट्रांसपोटर्स अपने चालकों, परिचलाकों के साथ खुर्सीपार चौक में सड़क पर उतर आए हैं। बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ उन्होंने अपना मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है ।

कि बीएसपी प्रबंधन में जो भी ट्रांसपोटेशन का काम हो रहा है उसमें स्थानीय टांसपोटर्स को काम नहीं मिल रहा। करीब पांच सौ ज्यादा टांसपोटर्स और उनके जुड़े तीन हजार ड्राइवर- कंडेक्टर के सामने रोजी-रोटी की मुसीबत आ गई है..

संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि जब शासन स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कह रही है तो बीएसपी प्रबंधन बाहर के लोगों को काम देकर स्थानीय लोगों की उपेक्षा कर रहा है। जबकि प्लांट बनने से लेकर उसे चलाने तक में भिलाई-दुर्ग के लोगों का योगदान है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिन से वे बीएसपी प्रबंधन और उन एजेंटों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं जो लिफ्टिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने से पांच सौ से ज्यादा टांसपोटर्स की डेढ़ हजार गाडिय़ों के चक्के थमे हुए हैं और इससे जुड़े 3 हजार परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button