अंतरराष्ट्रीय

‘परमाणु बम का बटन दबाने में देर नहीं करूंगी’ ब्रिटिश पीएम की उम्मीदवार बोलीं…

ब्रिटेन में इन दिनों प्रधानमंत्री के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक और उनकी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस मैदान में हैं। दोनों नेता बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की दौड़ में शामिल हैं।अपने चुनाव प्रचार में दोनों तेज तर्रार भाषण देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच लिज ट्रस ने ऐसा बयान दे दिया कि उसकी चर्चा होने लगी। उन्होंने रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध और परमाणु बम को लेकर बयान दिया है।

जरूरत पड़ने पर बटन दबाने के लिए तैयार

दरअसल, ऋषि सुनक और लिज ट्रस दोनों अपने-अपने लिए जोरदार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार को लिज ट्रस ने बर्मिंघम में एनईसी हस्टिंग्स इवेंट में कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो वह जरूरत पड़ने पर तत्काल परमाणु बम का बटन दबाने के लिए तैयार हैं, वे पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने यह बात तब कही जब कार्यक्रम के होस्ट ने उनसे परमाणु युद्ध से जुड़े फैसले को लेकर सवाल किया।

‘यह कोई विकल्प नहीं बल्कि ड्यूटी होगी’

मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिज ट्रस ने कहा कि अगर वह पीएम बनती हैं तो परमाणु युद्ध करने के लिए भी तैयार हैं। लिज ट्रस ने बिना किसी इमोशन के कहा कि वह परमाणु हमले के आदेश देंगी। हालांकि लिज ने यह जरूर कहा कि यह कोई विकल्प नहीं होगा बल्कि प्रधानमंत्री की ड्यूटी होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसा करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगी।

पुतिन के खिलाफ खड़े होने के इरादों को जताया

लिज ट्रस का बयान एक ऐसे समय में आया है जब रूस-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। इससे पहले भी ट्रस ने पुतिन के खिलाफ खड़े होने के अपने इरादों को जताया था। एक तथ्य यह भी है कि फरवरी में यूक्रेन पर हमले के बाद से ही ब्रिटेन के परमाणु बम हाई अलर्ट पर हैं।

लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच टक्कर

बता दें कि ब्रिटिश पीएम के चुनाव में लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि सर्वे बताते हैं कि लिज प्रधानमंत्री बन सकती हैं। उधर अपने चुनाव प्रचार में ऋषि सुनक ने कहा कि मैं आखिरी दिन तक एक-एक वोट के लिए लड़ता रहूंगा। पिछले 30 दिनों में चुनाव प्रचार अभियान में सुनक 16000 पार्टी सदस्यों से संपर्क साधने के लिए 100 कार्यक्रम कर चुके हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button