कैरियरछत्तीसगढ़रोजगार

छत्तीसगढ़: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में गैर शिक्षकीय भर्ती हेतु चयन परीक्षा 21 से 22 अगस्त को

जशपुरनगर /  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबाहर, कांसाबेल एवं पत्थलगांव हेतु गैर शिक्षकीय पद सहायक ग्रेड-2, लेखापाल, सहायक ग्रेड-3, भृत्य एवं चौकीदार के पदों का दस्तावेज सत्यापन 05 से 8 अगस्त 2022 तक किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के पश्चात् सभी पात्र अभ्यर्थियों का संविदा भर्ती हेतु 21 एवं 22 अगस्त 2022 को 11 बजे से 12 तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर में चयन परीक्षा आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि भृत्य एवं चौकीदार के पदों के लिए 21 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे से 12.00 तक तथा सहायक ग्रेड-2 /लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-3 के पदों के लिए 22 अगस्त 2022 को प्रातः 11.00 बजे से कौशल परीक्षा आयोजित की जायेगी।

तद्नुसार भृत्य एवं चौकीदार के अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हेतु प्रवेश-पत्र जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in  पर अपलोड किया गया है। अभयर्थी वेबसाईट  से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button