
कांकेर। जिले के जोगी गुफा मंदिर के पास तलाब में आज सुबह से एक महिला ने अपने 10 माह के मासूम के साथ छलांग लगाकर दी. बच्चे का शव तो पानी में दिखा, लेकिन महिला की लाश को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक मासूम बच्चे की लाश को तालाब में दिखी. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मंदिर के पुजारी से जब चर्चा की गई तो उसने बताया कि एक महिला कल रात से ही अपने बच्चे के साथ पहुंची थी.
पुजारी ने कहा कि सुबह जब नजर पड़ी तो उसने जैसे जाने को कहा. इस पर महिला ने देवी होने की बात कहते हुए मंदिर में स्थान देने की बात कही. पुजारी के जाने कहने के कुछ देर बाद बच्चे का शव तालाब में तैरता दिखा.
पुलिस को सूचना देने पर महिला को भी गोताखोरों की मदद से तालाब के पानी से खोज निकाला. वहीं पुलिस का कहना है कि महिला और उसका पति एक भोजनालय में काम करते हैं. कल रात से महिला बच्चे के साथ घर से निकल गई थी. पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com