Railway Update : SECR की फिर हुई 10 ट्रेने रद्द, नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते रहेंगी प्रभावित…

Bilaspur : Railway Update SECR दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 10 ट्रेने प्रभावित हो गई है। इन 10 ट्रेनों को 3 दिनों के लिए किया गया है। रेलवे द्वारा पिछले महीने से अबतक कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। वहीं इसी बीच 10 ट्रेनों को 27 से 29 जुलाई तक रोक दिया गया है।
दरअसल जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत कछपुरा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
28 जुलाई 2022 को जबलपुर से छूटने वाली 05703 जबलपुर-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एवं 29 जुलाई 2022 को नैनपुर से छूटने वाली 05704 नैनपुर-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एवं 29 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05709 नैनपुर-मंडला फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एवं 29 जुलाई को मंडला फोर्ट से छूटने वाली 05710 मंडला फोर्ट- नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 जुलाई को जबलपुर से छूटने वाली 05705 जबलपुर-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05706 नैनपुर-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05711 नैनपुर- चिरई डोंगरी स्पेशल रद्द रहेगी।
28 जुलाई को चिरई डोंगरी से छूटने वाली 05712 चिरई डोंगरी-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एवं 29 जुलाई को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एवं 29 जुलाई को चांदा फोर्ट से छूटने वाली 22173 चांदा फोर्ट-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे