छत्तीसगढ़बिलासपुर

नारकोटिक्स एक्ट के तहत 110 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर / पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से 110 किलो गांजा बरामद किया है। एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। सकरी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर उस्मान खान मूलत यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है. वहीं फरार दूसरा तस्कर जुनैद मुंगेली का रहने वाला बताया जा रहा है. सकरी पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है.

बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि, लोरमी की ओर से कार में गांजे की तस्करी हो रही है. कार सवार तस्कर बिलासपुर की तरफ आ रहे हैं. नारकोटिक्स सेल और सकरी पुलिस को अलर्ट किया गया.

जिसके बाद सकरी थाना क्षेत्र के चोरभट्टी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही के कार को रोका. इस दौरान कार सवार एक युवक पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गया. वहीं कार सवार दूसरे युवक को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस की तलाशी के दौरान कार में 110 किलो गांजा बरामद हुआ है.

गांजा की बाजार कीमत 11 लाख रुपए

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर गांजा और कार जप्त कर लिया है. फरार दूसरे तस्कर जुनैद की तलाश की जा रही है. पकड़े गए गांजा की बाजार कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button