छत्तीसगढ़

रिटायर्ड हुआ सीआईएसएफ का डॉग जोनस…

 छत्तीसगढ़ / आठ साल तीन महीने की कठिन सेवा के उपरान्त सीआईएसएफ के डॉग जोनस (जर्मन शेफर्ड, ट्रैकर) को आज दिनांक 20.07.2022 को अग्निशमन केन्द्र, के औसुब भेल भोपाल में भावभीनी विदाई दी गई।

विदाई समारोह में ए0के0 बेहरा महाप्रबंधक मानव संसाधन, हरीश कुमार साहू कमाण्डेन्ट, दीपक सवालाखीया सहायक कमाण्डेन्ट / अग्नि, विनय कुमार अपर महाप्रबंधक, विनोदानन्द झा अपर महाप्रबंधक, आरिफ सिद्धकी अपर महाप्रबंधक सहित प्रबंधन के अधिकारी तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बल सदस्य उपस्थित रहे ।

उल्लेखनीय है कि डॉग जोनस 08 अप्रैल 2014 को बल मे आया और इसका प्रशिक्षण बीएसएफ अकाडेमी टेकनपुर ग्वालियर में हुआ, सेवाकाल के दौरान डॉग जोनस ने भेल संयंत्र में हुई कई चोरियों का पर्दाफास किया तथा समय समय पर डॉग जोनस ने अपने डॉग हेण्डलर प्रधान आरक्षक के0वी0 कृषण के साथ स्थानिय पूलिस को भी सहयोग दिया।

डॉग जोनस ने ना केवल चोरियाँ पकडा अपितु विभिन्न 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) एवं 26 जनबरी (गणतंत्र दिवस) के आयोजन समारोह में अपने गौरवशाली प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमुदाय को प्रभावित किया।

जिसकी जनसमुदाय द्वारा भूरी-भूडी प्रशांसा की गई। विदाई समारोह में उपरोक्त गणमान्य द्वारा माला अर्पण कर डॉग जोनस के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुये सशर्त प्रधान आरक्षक जेएमएस राजपूत के सुपूर्द किया गया ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button