अपराधछत्तीसगढ़

महिला शिक्षिका नशे में पहुँची स्कूल, पुलिस ने करवाया मुलाहिजा, प्रिंसिपल बोलीं आये दिन…

जशपुर। शिक्षा जगत के लिए वाकई ये शर्मनाक वाकया होगा…जशपुर जिला मुख्यालय से लगे स्कूल में महिला शिक्षिका नशे की हालत में पहुँची। हंगामा मचने पर महिला पुलिस को स्कूल भेजा गया। पुलिस ने शिक्षिका का मुलाहिजा करवाया।

बीईओ ने शिक्षिका पर कार्यवाही की बात कही हैं। जशपुर जिला मुख्यालय से लगा हुआ प्राथमिक शाला टिकैतगंज हैं। यहां महिला शिक्षिका जगपति भगत पदस्थ हैं। वो स्कूल में कक्षा के दौरान नशे की हालत में कुर्सी पर बैठी हुई मिली।

इस दौरान क्लास में बच्चे भी बैठे थे। जो शिक्षिका के नशे में होने का फायदा उठा पढ़ना छोड़ खेल रहे थे। इस सम्बंध में शासकीय प्राथमिक शाला टिकैतगंज की प्रधान पाठिका आरती बाई ने बताया कि शिक्षिका हमेशा शराब के नशे में स्कुल आती हैं ।

और नशे में ही बच्चों को भी पढ़ाती हैं । मामले की जानकारी लगने पर बीईओ एमजेडयू सिद्दकी ने पुलिस की मदद से महिला पुलिस भेज कर शिक्षिका का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाने भेजा हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्यवाही की बात कही हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button