मनोरंजन

Sushmita-Lalit Affair : ललित मोदी से पहले सुष्मिता चला चुकी है इन 11 लोगों से चक्कर, जाने…

Sushmita-Lalit Affair: एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है,  46 साल की सुष्मिता अब 56 साल के बजनेसमैन ललित मोदी के प्यार में पड़ गई है,

लेकिन इससे पहले भी सुष्मिता सेन 11 लोगों के साथ रिश्ते में रह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह शादीशुदा नहीं है, तो आइयें हम आपको बताते है की ये 11 लोग आखिर है कौन-

विक्रम भट्ट सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट

सुष्मिता खुद से 7 साल बड़े शादीशुदा फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ रिश्ते में रह चुकी है कुछ दिनों तक डेटिंग के बाद दोनों अलग हो गए थे कहा जाता है इन्हीं की वजह से विक्रम और उनकी पत्नी का तलाक हुआ था।

सुष्मिता सेन और संजय नारंग

विक्रम भट्ट के बाद सुष्मिता सेन होटल व्यवसाई संजय नारंग के साथ रिश्ते में रहे दोनों को पार्टी और इसमें इंजॉय करते एक साथ देखा गया था हालांकि उनके साथ भी एक्ट्रेस का रिश्ता कुछ खास नहीं चला और कुछ ही दिनों में उन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा 

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्म “कर्मा और होली” के दौरान नजदीकियां बढ़ी थी जिसके बाद दोनों को एक साथ कई बार देखा गया हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

सुष्मिता सेन और बंटी सचदेव

सुष्मिता सेन और सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सचदेव को कई बार एक साथ देखा गया उस समय वह सुष्मिता के मैनेजर थे ऐसे में उनकी डेटिंग की खबरें भी आने लगी हालांकि दोनों ने रिश्ते को महज अफवाह बताया लेकिन एक समय था जब दोनों अपने रिश्ते को परवान चढ़ा रहे थे!

सुष्मिता और इम्तियाज खत्री

सुष्मिता के रिश्ते की खबर बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री संग सामने आई थी जब वह 36 साल की थी तब उन्हें 22 साल कीमती आज खत्री से प्यार हो गया था यह रिश्ता भी महज कुछ ही दिनों तक चला।

सुष्मिता और मुदस्सर अजीज

निर्देशक मुदस्सर अजीज के साथ भी सुष्मिता का रिलेशन रहा,  बताया जाता है कि सुष्मिता मुदस्सर के प्यार में इस कदर डूबी थी कि उसके घर पर जाकर रहने लगी थी लेकिन कुछ ही दिनों के बाद दोनों अलग हो गए।

सुष्मिता और वासिम अकरम

सुष्मिता सेन का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ भी जुड़ चुका है कि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं स्वीकार और कुछ ही दिनों के बाद दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें आने लगी।

सुष्मिता और अनिल अंबानी

बिजनेसमैन अनिल अंबानी संगीत सुष्मिता के सुष्मिता के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी बताया जाता है की एक्ट्रेस टीना मुनीम संग शादी के बाद भी अनिल सुष्मिता को डेट करने लगे थे ना कि यह महज एक अफवाह थी या सच वह दोनों ही जाने।

सुष्मिता और रितिक भीसन 

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम एक्ट्रेस बिजनेसमैन रितिक भीसन के साथ भी जुड़ चुका है दोनों का रिश्ता करीब 4 साल से ज्यादा तक चला लेकिन बाद में दोनों किसी कारण अलग हो गए।

सुष्मिता और रोहमन शॉल

स्मिता सेन साल सुष्मिता सेन साल 2019 में रोमन शॉल से इंस्टाग्राम के हैंडल के जरिए मिली थी यही दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए जबकि रोमन सुष्मिता से 15 साल छोटे थे साल 2022 में सुष्मिता ने उन से ब्रेकअप कर लिया।

सुष्मिता सेन और ललित मोदी

इतने अफेयर्स के बाद भी 46 साल की सुष्मिता सेन अब 56 वर्ष बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही है इस बात की जानकारी खुद ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी

उन्होंने 14 जुलाई को मालदीप से कुछ फोटो शेयर की और बताया कि वह एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते में हैं लेकिन अभी भी एक्ट्रेस ने इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button