मनोरंजन

उर्फी जावेद ने भरी इस शख्स की मांग, लेकिन सिंदूर से नहीं खून से…

मुबंई I सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद इन दिनों अपने अतरंगी फैंशन के चलते चर्चाओं में बनीं हुई हैं। उर्फी कब क्या पहन कर कैमरे के सामने आ जाएं किसी को पता नहीं। उर्फी के अतरंगी और स्टाइलिश कपड़ों से लेकर उनका बेबाकपन फैंस को दीवाना कर देता है.

बिंदास और बेबाक उर्फी को अपने दोस्तों संग मस्ती करना काफी पसंद है और इसकी झलक आप उनकी नई इंस्टाग्राम स्टोरी पर देख सकते हैं. दरअसल, उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना कटा हुआ थंब यानी अंगूठा दिखाया.

जी हां, उर्फी के हाथ में चोट लग गई है. वैसे ये मामूली चोट है. फोन की स्क्रीन साफ करते हुए उनके हाथ का अंगूठा थोड़ा सा कट गया, जिसमें से खून निकलने लगा. उर्फी ने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उनके अंगूठे में चोट लगी. एक्ट्रेस मस्ती में अपने हाथ के अंगूठे से निकले खून से अपनी फ्रेंड की मांग भरती नजर आ रही हैं.

उर्फी जब खून से अपनी दोस्त की मांग भरती हैं तो उनके बाकी दोस्त मुंह से म्यूजिक की धुन निकालने लगते हैं और फिर सब खूब हंसते हैं. उर्फी कहती हैं- कट गया, लेकिन आज मैं रोई नहीं. उर्फी और उनके दोस्त एक दूसरे संग काफी मस्ती कर रहे हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button