श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़ कर भागे, आज देना था इस्तीफा…
कोलंबो. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़ कर भाग गए हैं. समाचार एजेंसी के मुताबिक वो अपने पूरे परिवार के साथ मालदीव रवाना हो गए. आज यानी 13 जुलाई को उन्हें अधिकारिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा देना था. इससे पहले मंगलवार को राजपक्षे के छोटे भाई और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने भी श्रीलंका छोड़ने की कोशिश की, लेकिन हवाई अड्डे पर उन्हें रोक दिया गया.
बता दें कि श्रीलंका में भारी आर्थिक संकट के बीच अफरा-तफरी का माहौल है. पिछले हफ्ते लोगों के भारी गुस्से के बीच राजपक्षे को सरकारी आवास छोड़ कर भागना पड़ा था. प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में तीन मुख्य इमारतों-राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास टेंपल ट्रीज़ पर अपना कब्जा कर लिया है.
एयफोर्स के एयरक्राफ्ट से भागे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात कुल चार लोग सेना के एयरक्राफ्ट एंटोनोव-32 से रवाना हुए. इसमें राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, उनकी पत्नी और बॉडीगार्ड शामिल हैं. ये सब मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पड़ोसी देश मालदीव के लिए रवाना हुए. ये सब राजधानी माले पहुंच गए हैं.
गिरफ्तारी का था डर!
गोटबाया राजपक्षे को इस बात का डर था कि राष्ट्रपति पद से अधिकारिक तौर पर इस्तीफा देने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसे में वो एयरफोर्स के स्पेशल फ्लाइट से देश छोड़ कर फरार हो गए. समाचार एजेंसी ने इमीग्रेशन अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि देर रात वो मालदीव के लिए रवाना हो गए.
पहले दुबई भागना चाहते थे
दो दिन पहले भी राजपक्षे के देश छोड़ने की बात कही गई थी. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. राजपक्षे के सहयोगी राष्ट्रपति और उनके परिवार के सदस्यों के 15 पासपोर्ट के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे – जिनमें प्रथम महिला इओमा राजपक्षे भी शामिल थी. सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6:25 बजे दुबई के लिए रवाना होने वाली श्रीलंकन एअरलाइंस की उड़ान में सीट बुक की थी.
लेकिन इमीग्रेशन स्टाफ ने राष्ट्रपति के सहयोगियों द्वारा उन्हें दिए गए पासपोर्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया था. क्योंकि राजपक्षे और उनका परिवार ‘क्रॉस चेक’ के लिए शारीरिक रूप से मौजूद नहीं था.
श्रीलंका में अफरा-तफरी
श्रीलंका में राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई. ईंधन पंपों पर अभी भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं. देश में बुधवार रात से 450 ग्राम की ब्रेड के दाम 20 रुपये बढ़ जाएंगे. अन्य बेकरी उत्पादों की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी. श्रीलंका की डेली मिरर समाचार वेबसाइट ने ऑल सीलोन बेकरी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के जयवर्धने के हवाले से बताया कि
गेहूं के आटे के भाव में 32 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि के चलते कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि एक किलोग्राम गेहूं का आटा पहले बाजार में 84.50 रुपये में मिलता था, और अब उसकी कीमत बढ़कर 300 रुपये से अधिक हो गई है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे