अपराधछत्तीसगढ़

सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 2500 रूपए सहित 4 नग चांदी का सिक्का एवं रॉड जब्त किया है। बता दें कि पत्थलगांव के दो सूने मकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी 147 हजार सहित सोने-चांदी के जेवर किए थे।

जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सलीम खान 32 वर्ष, राजू कुजूर 30 वर्ष व कुश कुमार 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया है।

आरोपी ने बताया कि चोरी करने के बाद आभूषण व नकदी रकम को आपस में बांट लिए थे। बताया जाता है कि आरोपी सलीम खान उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर विभिन्न जिलों में घुम-घुम कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस मामले में आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button