छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के अग्निवीर पर सवाल का युवाओं ने दिया ये जवाब…

रायपुर / कोरिया जिले के ग्राम पटना में भेंट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा था। इसमें युवाओं से भी चर्चा हो रही थी। तभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से पूछा कि अग्निवीर योजना के बारे में आप सभी का क्या सोचना है? जवाब में युवाओं ने एक स्वर में कहा कि यह अच्छी योजना नही है।

कारण पूछने पर बोले कि जब जनप्रतिनिधियों और दूसरी नौकरी वालों को पेंशन मिल सकती है ,तो सेना में भर्ती होने वाला सैनिक जो देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर अपने सीने पर गोली खाता है, और अपनी जान कुर्बान करने से गुरेज नही करता है । ऐसे में उसे सेना में स्थायी कमीशन और पेंशन से वंचित करना कतई सही नही है।

इसलिए यह अच्छी योजना नही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य में पेंशन बंद हो चुकी थी उसे हमने ही फिर से शुरू किया है। हम शासकीय सेवा में अपना जीवन लगाने वालों की परवाह करते हैं, ताकि बुढ़ापे में उन्हें बेसहारा न होना पड़े। मुख्यमंत्री श्री बघेल की इस सोच पर युवाओं में गजब का उत्साह दिखा और सभी ने तालियां बजा कर उनका अभिवादन किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button