छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। उमरपोटी गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या के बाद खुद फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार देर शाम 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) का ठेका श्रमिक था। हत्या और आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।
सूचना पर उतई थाना की पुलिस पहुंची है। शवों को पीएम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। एक ही घर में 4 लोगों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक उतई थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी निवासी भोजराम साहू (30 वर्ष), उसकी पत्नी ललिता साहू (28 वर्ष) व 2 बच्चे प्रवीण साहू (4 वर्ष) और डिगेंद्र साहू (2 वर्ष) की लाश घर के कमरे में मिली है।
मृतक भोजराज साहू भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका मजदूर था। गुरुवार शाम वह काम से घर लौटा था। काफी देर तक उसके कमरे से कोई हलचल की आवाज नहीं आई। दरवाजा भी अंदर से बंद था। परिजनों ने खिड़की से कमरे के भीतर झांक कर देखा तो भोजराज फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंची। घर के कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची।
पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चलेगा
एएसपी अनंत साहू (दुर्ग ग्रामीण) ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि भोजराम साहू ने पहले पत्नी की गला घोटकर हत्या की होगी। उसके बाद दोनों बच्चों का मुंह तकिया से दबाकर मारा होगा। तीनों की हत्या करने के बाद भोजराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी।
फिलहाल, पुलिस की टीम अभी मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने 4 शवों को मरच्युरी भिजवा दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। 4 लोगों की मौत की खबर सुनकर गांव के लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे