नाला व नालियों की हो रही है निरन्तर बेहतर सफाई, महापौर ने किया निरीक्षण…

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में शहर के सभी नालों की सफाई लगातार जारी है। आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूर्व पार्षद प्रकाश गीते,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान ने नाला सफाई का निरीक्षण किया, कसारीडीह नाला,शंकर नाला,पोटिया नाला,
केलाबाड़ी एवं अन्य नाला की सफाई अंतिम चरण में है जिसमें परमेश्वर गैंग चैन माउंटेन एवं जेसीबी के माध्यम से सफाई की जा रही है। सफाई कार्य का निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कहा कि शहर के सभी नाला, बड़ी नालियों की साफ-सफाई की जा रही है अंदर तक मलमा निकलकर सफाई करने को कहा गया।
नाला ,नालियों की बेहतर सफाई कर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने को लेकर साथ ही शहर के सभी बड़ी नालियों और सड़कों की साफ-सफाई करना बहुत आवश्यक है। बड़े नालों का गहरीकरण तक सफाई की जा रही है , ताकि बारिश के पानी की निकासी हो सके।
अच्छी निकासी व्यवस्था के लिए नाला व नालियों से निकाल रहे है कचरा,सफाई अभियान में निरन्तर जुटा नगर निगम।महापौर ने कहा जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। स्लम क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्लम क्षेत्र के नाला एवं बड़ी नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करेंगे। महापौर ने आम जनता से अपील की नालियों में न फेंके कचरा,
डिब्बों में ही डालें उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई को लेकर हर संभव प्रयास किया जाता है। लोगों को भी अपनी स्वच्छता की आदतों को बेहतर बनाते हुए नालियों में कचरा डालने की आदत से सुधारना होगा, तभी हमारा हमारा शहर स्वच्छता के रूप में एक माडल बन पाएगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे