छत्तीसगढ़भिलाई

जहां कई वर्षो से नहीं हुआ वहां अब हो रहा विकास – महापौर शशि

रिसाली / वार्ड 26 अवधपुरी रिसाली में 14 लाख से सीसी रोड बनेगा। गुरूवार को महापौर शशि सिन्हा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के बाद बरसते पानी में महापौर ने जलभराव तो नही हो रहा जानने भ्रमण भी की। भूमिपूजन अवसर पर महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि रिसाली निगम क्षेत्र आरंभ से उपेक्षित रहा है।

निगम गठन के बाद क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के लोक निर्माण व गृहमंत्री के मार्गदर्शन में विकास तेजी से हो रहा है। अवधपुरी मंे भी नागरिकों ने लंबे समय से सड़क की मांग की थी।

लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री साहू ने आवश्यकताओं को देखते हुए 14 लाख रूपए सड़क के लिए स्वीकृत किया है। इस अवसर पर सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के सद्स्य विलास राव बोरकर, सनीर साहू व अवधपुरी वार्ड पार्षद अनिल देशमुख उपस्थित थे।

पैदल चलना था दुभर

अवधपुरी कल्पकृति परिसर पहुंच मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी भर जाता है। अब सड़क बनने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी। 14 लाख की लागत से 300 मीटर सीमेंट रोड बनेगा। इस मार्ग के बनने से वार्ड 25 व 26 के नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button