रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान जशपुर में कॉफी टेबल बुक ’जय हो जशपुर’ का विमोचन किया। बुक में किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य, सर्वांगीण विकास तथा बाल-विवाह, पलायन, नशामुक्ति जैसे समाजिक मुद्दों
पर जन-जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों का संकलन किया गया है। जिला प्रशासन, यूनिसेफ और दर्शन फाउंडेशन के तत्वावधान में ’जय हो’ पहल के अंतर्गत ये कार्य किये जा रहे हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे