अपराधछत्तीसगढ़जुर्म

80 लाख रुपये बिना किसी दस्तावेजों के परिवहन करते दो धरे गए

कोण्डागांव । नगद रकम 80 लाख रुपये बिना किसी वैध दस्तावेजों के महिंद्रा टीयूव्ही वाहन में परिवहन करते हुए कोण्डागांव जिले के फरसगांव पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्यवाही बुधवार 22 जून को की है। पुलिस का मानना है कि हो ना हो यह रकम चोरी की हैं।

मामले के संबंध फरसगांव पुलिस ने जानकारी देते बताया कि बुधवार 22 जून को थाना फरसगांव को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिन्द्रा टीयूव्ही कार क्रमांक यूपी 32 के एक्स 3158 से अवैध रूप से भारी मात्रा में नगदी रकम परिवहन किया जा रहा है जो सम्भवतः चोरी किया हुआ है।

इस सूचना पर थाना फरसगांव पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पर वाहनो की जांच के दौरान एक सफेद रंग की महेन्द्र टीयूव्ही कार को रोककर उसमें बैठे

दो व्यक्ति जिसमें चालक भार्गव पटेल पिता सुरेश भाई उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कमाना थाना बिस नगर जिला मेहसाना गुजरात एवं सहचालक जयेश कुमार भोलाभाई पिता भोलाभाई उम्र 28 वर्ष निवासी तावड़िया थाना काकोसी

जिला पाटन गुजरात से पूछताछ करने एवं वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में पीछे के सीट के नीचे बनाये गये चेम्बर में एक पीले रंग की बोरी में छुपाकर रखा हुआ नगदी रकम 80 लाख रुपये बरामद किया गया।

बरामद रकम के संबंध में उक्त दोनों व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग किये जाने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। जिस वजह से उक्त बरामद नगदी रकम 80 लाख रुपये चोरी का होने के संदेह पर

दोनों आरोपितों के कब्जे से बरामद रकम, महिन्द्रा टीयूव्ही वाहन को विधीवत जप्त कर आरोपित चालक भार्गव पटेल एवं सहचालक जयेश कुमार के विरुद्ध फरसगांव थाना में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button